ब्रेकिंग:

मेरठ में कल की रैली से होगा सपा-रालोद गठबंधन के चुनाव प्रचार का आगाज

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच चुनावी गठबंधन पर दोनों दलों के नेतृत्व की मुहर लगने के बाद मंगलवार को मेरठ में होने वाली सपा रालोद संयुक्त रैली से गठबंधन के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे मेरठ में गठबंधन के बैनर तले पहली संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।

दोनों दलों की ओर से इसे गठबंधन के साझा चुनाव अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। सपा और रालोद ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मजबूत किले में सेंधमारी के प्रयोग को सफल बनाने को गठबंधन की मूल वजह बताया है।

यह बात दीगर है कि रालोद और सपा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर बंटवारे का पेंच अभी भी फंसा है। किंतु सपा रालोद गठबंधन की सच्चाई को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिये मेरठ में साझा रैली आयोजित की गयी है।

इस बीच रालोद प्रमुख जयंत ने भी सोमवार को दिल्ली में दिये अपने एक बयान में सपा के साथ चुनावी गठबंधन पर पक्की मुहर लगने का स्पष्ट संदेश दिया है। जयंत ने कहा कि सपा-रालोद के गठबंधन की औपचारिक घोषणा पिछले दिनों लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात के साथ ही हो गयी थी। उन्होंने भाजपा के साथ भी गठबंधन को लेकर रालोद की बातचीत जारी रहने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुये कहा, “अखिलेश से दोस्ती पक्की है।

जयंत ने कहा, “हमारी गाड़ी में यूटर्न का गियर ही नहीं है। अखिलेश से दोस्ती पक्की है। यूटर्न लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। इधर, मेरठ में सपा रालोद गठबंधन की पहली रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिये दोनों दलों के नेता शिद्दत से जुटे हैं। सपा के एक नेता ने बताया कि रैली की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com