ब्रेकिंग:

मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए आक्सीजन प्लांट: सीएम योगी

 अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे। सीएम योगी का हेलीकाप्टार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस लाइन में उतारा। यहां पहले से ही एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी पुलिस लाइन में मौजूद थे।

जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सीएम ने यहां पर पुलिस कर्मियों के लिए बने कोविड अस्प्ताल का उद्घाटन किया।

यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ 50 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी भर्ती नहीं था सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद मिला डॉक्टर से ही मुख्यमंत्री ने सारी जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां के बाद मुख्यमंत्री मेरठ के गांव के बीजौली गए। वहां पर लोगों से बात की। कोरोना की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।

योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि मेरठ मंडल में 35 नए आक्सीजन प्लांट लगाए जायेंगे। इसके साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हम लोग मजबूती के साथ जंग लड़ रहे हैं। ट्रेस टेस्ट ट्रीट पर बराबर फोकस किया जा रहा है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पहला केस जब सूबे में मिला था तब हमारे पास जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन आज टेस्ट व ट्रेस काम लगातार चल चल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com