अशाेक यादव, लखनऊ। नेपाल के राजदूत राम प्रसाद सूवेदी मेरठ आए। उन्होंने मेरठ के नामचीन हीरा स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के निदेशकों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य रूप से स्पोर्ट्स नगरी मेरठ से नेपाल में किस तरह से स्पोर्ट्स गुड्स का व्यापार बढ़ाया जाए, इसे लेकर चर्चा हुई।
नेपाल राजदूत राम प्रसाद सूवेदी मेरठ में हीरा स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज के मालिक हर्ष भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, सिद्धार्थ शर्मा के आवास पर पहुंचे।
इस दौरान हीरा स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज के निदेशकों ने नेपाल राजदूत राम प्रसाद सूवेदी का स्वागत किया। इस दौरान मुलाकात में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिकों और नेपाल राजदूत के बीच घंटों मुलाकात में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान खासतौर पर स्पोर्ट्स का व्यापार नेपाल में किस तरह बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा का फोकस रहा। नेपाल राजदूत ने कई सुझाव भी दिए। इसी के साथ अन्य कई मुद्दों पर बातचीत हुई।