काठगोदाम / लखनऊ : आज भारतीय सेना द्वारा काठगोदाम से जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बीच दुर्गम एवं जोखिम भरे रास्तों से गुजरने वाली एक साईकल अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इस साईकल अभियान दल को मध्य कमान सिग्नल रेजिमेंट से मध्य कमान के चीफ सिग्नल आॅफीसर मेजर जनरल राजीव नन्दा ने -हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अभियान दल में दो सैन्याधिकारियों मेजर सनी व कैप्टेन भूपेन्द्र सहित एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी नायब सूबेदार अजीत कुमार तथा सात सिग्नलमैन सम्मिलित है जो 28 मई 2018 से 05 जून 2018 तक लगभग 510 कि0मी. की दूरी तय करेंगेइस अभियान दल का उद्देश्य रास्ते में आम जनता के बीच जाकर युवा वर्ग को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें सेना में सम्मिलित होने के सभी तरीकों, सेना की चुनौतियों एवं सैन्य तौर. तरीके के बारे में जागरूक्ता ब-सजयाना है । इस टीम उद्देश्य अपने अभियान के दौरान रास्ते में आने वाले स्थानों के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं सैन्यविधवाओं से मिलना तथा उनके लियेे भारत सरकार एवं भारतीय सेना द्वारा जारी अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर इन समास्याओं के समाधान के लिये उन्हें लिखित रूप में लाना है ।इस अभियान का समापन 06 जून 2018 को मध्य कमान सिग्नल रेजिमेंट में अभियान दल के स्वागत के साथ होगा ।