ब्रेकिंग:

मेघालय में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

शिलॉन्‍ग / लखनऊ : मेघालय में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी कांग्रेस ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात करके राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. यह जानकारी अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के तीन नेताओं कमलनाथ, अहमद पटेल और सीपी जोशी ने शनिवार को रात सात बजे राज्यपाल से मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के मुताबिक, मेघालय में नवनिर्वाचित विधायक ए.एल. हेक को बीजेपी विधायक दल का नेता घोषित किया गया है. वहीं शिलॉन्ग में एनपीपी के विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी अध्यक्ष कोनार्ड के. संगमा ने कहा है कि हम बैठक में कोई फैसला करेंगे, एक या दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी.पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे कहा कि परंपरा के मुताबिक, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए पहले उन्हें आमंत्रित किया जाए. ताज़ा चुनाव में राज्य की 59 सीटों में से 21 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। बहुमत के लिए पार्टी 10 सीटों से पीछे रह गई. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सरकार बनाने के प्रयास के तहत कमलनाथ, पटेल और जोशी दिल्ली से मेघालय पहुंचे हैं. कांग्रेस को त्रिपुरा और नागालैंड में तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस 10 साल से राज्य में सत्ता में है.

मेघालय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विंसेट एच पाला ने भरोसा व्यक्त किया कि यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुलल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट जैसी क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस का समर्थन करेगी. इन दोनों पार्टियों के क्रमश: छह और चार विधायक हैं. पाला ने कहा, ‘‘हम बातचीत कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे हमें समर्थन देंगे.’’

केन्द्र एवं राज्य में भाजपा के गठबंधन सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और इसके सहयोगी भाजपा ने कुल मिलाकर 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने भी असम से अपने नेता हेमंत विस्व शर्मा को मेघायल की राजधानी भेजा है ताकि अपने गठबंधन की सरकार बनाई जा सके. शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम राज्य में सरकार के गठन के लिए एनपीपी की मदद कर सकते हैं और क्षेत्रीय पार्टियों को इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.’’

मेघालय विधानसभा 
कुल सीट- 60
बहुमत का आंकड़ा- 31

दलगत स्थिति 
कांग्रेस- 21
एनपीपी- 19
बीजेपी- 2
यूडीपी- 6
पीडीएफ़- 4
एचएसपीडीपी- 2
केएचएनएएम- 1

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com