शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे हैं। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जहां वह पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अमित शाह ने मेघालय में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन किया है। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि ‘जो काम आज हो रहा है, वो कई साल पहले हो जाना चाहिए था’। उन्होंने कहा- “यह पूर्वोत्तर की रोड कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और इस क्षेत्र को आर्थिक केंद्र बना देगा।” उन्होंने आगे कहा कि “ये उस समय शुरू हो रहा है जब भारत अपनी आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने वाला है और मेघालय अपनी स्थापना का 50 वां वर्ष मनाएगा।”
पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शाह को लंबे समय से चल रहे अंतर राज्यीय सीमा विवादों से अवगत कराया जा सकता है। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अंतर राज्यीय सीमा विवाद चल रहे हैं। असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद के चलते हाल में हिंसा हो चुकी है। शाह का रविवार को सोहरा (पूर्ववर्ती चेरापूंजी) जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह वृक्षारोपण परियोजना और जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वह सोहरा में रामकृष्ण मिशन भी जा सकते हैं।