मेक्सिको: सिटी करीब 5 महीने पहले चुनावों में एकतरफा जीत हासिल करने वाले सत्ता विरोधी एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने आज मेक्सिको के पहले वामपंथी राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की। सदन के दोनों सदनों में उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने देश में ‘‘व्यापक’’ बदलाव लाने का संकल्प जताया। लोपेज को उनके नाम के प्रथम अक्षरों ‘एएमएलओ’ के नाम से पहचाना जाता है। एएमएलओ ने पद की शपथ लेते हुए संसद के सामने मेक्सिको का झंडा पहना (सैश) पहना।ओब्राडोर ने कहा, ‘‘ऐसा कहना शायद दिखावटी या बनावटी लगे, लेकिन आज केवल एक नई सरकार की शुरुआत नहीं बल्कि राजनीतिक शासन में परिवर्तन की शुरुआत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से काम करेंगे लेकिन गहरे एवं मूल बदलाव भी लाएंगे।’’ओब्राडोर ने कहा ‘‘मैं मेक्सिको के लोगों से झूठ न बोलने और उन्हें धोखा न देने की प्रतिबद्धता दोहरता हूं।’ ओब्राडोर ने कहा, ‘‘ऐसा कहना शायद दिखावटी या बनावटी लगे, लेकिन आज केवल एक नई सरकार की शुरुआत नहीं बल्कि राजनीतिक शासन में परिवर्तन की शुरुआत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से काम करेंगे लेकिन गहरे एवं मूल बदलाव भी लाएंगे।’’ओब्राडोर ने कहा ‘‘मैं मेक्सिको के लोगों से झूठ न बोलने और उन्हें धोखा न देने की प्रतिबद्धता दोहरता हूं।’
मेक्सिको में पहले वामपंथी राष्ट्रपति लोपेज ने ग्रहण की शपथ, देश में ‘‘व्यापक’’ बदलाव लाने का संकल्प जताया
Loading...