नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुहावरा लिख उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या’। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों? इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी शेयर की है, जिसमें मुजफ्फरनगर में फायरिंग कर कुख्यात अपराधी को कस्टडी से छुड़ाने का जिक्र है।
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस महासचिव ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। मगर यूपी बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उनके इस वक्तव्य पर हालांकि सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाड्रा को उत्तर प्रदेश की चिंता छोड़कर कांग्रेस में जान फूंकने की सलाह दी थी। वहीं पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भी कांग्रेस महासचिव की टिप्पणी को अर्नगल करार दिया था।