ब्रेकिंग:

मुस्लिम समुदाय ने दिया एकता का संदेश, जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए दान किया चांदी का रथ

अहमदाबाद: गुजरात के जमालपुर शहर में मुस्लिम समुदाय पिछले 20 वर्षों से अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर को चांदी का रथ दान करके सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. इस साल भी 142वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए मंदिर के महंत को चांदी का रथ भेट किया गया है. यह रथ यात्रा अहमदाबाद में चार जुलाई से शुरू होने वाली है. चांदी का रथ भेट करने वाले रउफ बंगाली ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘सांप्रदायिक सौहार्द फैलाने के लिए हम लोग गोधरा कांड के बाद से चांदी का रथ दान करते आ रहे हैं. हम लोग पिछले 20 वर्षों से यह कर रहे हैं. हम लोगों ने दिलीपदासजी महाराज को रथ गिफ्ट किया है.’ मुस्लिम समुदाय से रथ दान में मिलने के बाद अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज ने मीडिया से कहा, ‘कई वर्षों से रउफ बंगाली मंदिर को रथ चढ़ा रहे हैं.

सांप्रदायिक सौहार्द फैलाने की कोशिश के लिए मैं मुस्लिम समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इसी तरह सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.’ बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में 142वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए है. चार जुलाई को आयोजित होने वाली रथयात्रा की बहुस्तरीय सुरक्षा के तहत करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं. राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रथयात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Loading...

Check Also

ऋषिहुड यूनिवर्सिटी और मत्सुशिता इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्मेंट एंड मैनेजमेंट में रणनीतिक सहयोग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के अग्रणी प्रभाव विश्वविद्यालय, ऋषिहुड यूनिवर्सिटी (आरयू) ने जापान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com