बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं बीते दिन शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट में दायर याचिका में रेड चिलीज ने मांग की है कि मामले में उनका पक्ष सुने बगैर कोई कार्रवाई नहीं की जाए। रेड चिली इंटरटेनमेंट ने कैविएट याचिका में कहा है कि उसे आशंका है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके, समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्यों को लेकर उसके खिलाफ याचिका दायर कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने हाई कोर्ट से उनका पक्ष जाने की मांग की है और कहा कि वह उनका पक्ष सुने बगैर कोई कार्रवाई नहीं करें। कंपनी ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है जब डीएसजीएमसी ने हाल में उसे एक नोटिस भेजकर आरोप लगाया कि आगामी फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य से सिखों की भावनाएं आहत हुई है।
डीएसजीएमसी का आरोप है कि फिल्म के प्रोमो और पोस्टर में शाहरुख खान को सिखों के धार्मिक प्रतीक कृपाण के साथ दिखाया गया है। फिल्म ‘जीरो’ के निर्माताओं और शाहरुख के खिलाफ दायर याचिका पर मुंबई हाई कोर्ट 30 नवम्बर यानी आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर कर कोर्ट से फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को उस दृश्य को हटाने का निर्देश देने को कहा था, जिसमें शाहरुख ‘कृपाण’ पहने दिखते हैं। सिख संगठनों का आरोप है कि फिल्म ‘जीरो’ के जरिए कथित तौर पर सिखों की भावनाओं को आहत किया गया। फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान कृपाण पहने नजर आ रहे हैं और सिख संगठन इसी का विरोध कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह नाम के एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा हैं।