अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मेदांता अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। दिलचस्प बात यह है कि उनके बेटे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले वैक्सीन का विरोध किया था। बीजेपी की वैक्सीन करार देते हुए इसे नहीं लगवाने की बात कही थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके सुर बदल गए थे। वह बीजेपी सरकार से सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की मांग करने लगे थे।
अब मुलायम सिंह यादव के टीका लगवाते ही भाजपा नेताओं ने अखिलेश पर तंज कसना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफी मांगनी चाहिए।
यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि एक अच्छा संदेश। आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।‘ अखिलेश यादव के बयान पर सोशल मीडिया पर भी बड़ा हंगामा हुआ था।