श्रीनगर: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को विमान की उद्घोषणा के आखिर में ‘ जय हिंद ’ बोलने की सलाह पर तंज कसते हुए कहा कि देशभक्ति के जोश ने आसमान तक को नहीं छोड़ा है। एयर इंडिया के परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें हर विमान में उद्घोषणा के अंत में पूरे जोश के साथ ‘ जय हिंद ’ बोलने को कहा गया है। गौरतलब है कि एयर इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने 2016 में अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान भी सभी पायलटों के लिए इस प्रकार की एडवाइजरी जारी की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट में एयर इंडिया की इस एडवाइजरी पर तंज कसते हुए लिखा “थोड़ा आश्चर्य है कि ऐसे समय में जब आम चुनाव नजदीक है , देशभक्ति के जोश ने आसमान तक को भी नहीं छोड़ा है।” एयर इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने 2016 में अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान भी सभी पायलटों के लिए इस प्रकार की एडवाइजरी जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट में एयर इंडिया की इस एडवाइजरी पर तंज कसते हुए लिखा “थोड़ा आश्चर्य है कि ऐसे समय में जब आम चुनाव नजदीक है , देशभक्ति के जोश ने आसमान तक को भी नहीं छोड़ा है।”