ब्रेकिंग:

मुनकाद अली ने उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर वार प्रभारी बनाने और चुनाव तैयारियां करने का दिया निर्देश

नई दिल्ली : बसपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर वार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सेक्टर प्रभारी बनाने और इन्हीं के निर्देशन में चुनाव तैयारियां करने का निर्देश दिया है। मुनकाद शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्य जोन इंचार्जों व मंडल जोन इंचार्जों के साथ संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा से प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुनकाद ने जोन इंचार्जों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मौजूदा या पूर्व के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी को सेक्टर प्रभारी बनाएं। हर विधानसभा क्षेत्र में 30 से अधिक सेक्टर हैं। यही सेक्टर प्रभारी चुनाव की जमीनी कमान संभालेंगे। मुनकाद ने बताया कि पार्टी उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का एलान भी जल्दी ही कर देगी।मुनकाद ने जिला, विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में संगठन की कमेटियों व भाईचारा कमेटियों के गठन के काम की समीक्षा की। बैठक में विधान परिषद में बसपा के नेता दिनेश चंद्रा, पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार व त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ व नौशाद अली व एमएलसी भीमराव अंबेडकर मुख्य रूप से शामिल हुए। बसपा ने पूर्व एमएलसी नौशाद अली को हमीरपुर व अखिलेश अंबेडकर को बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है। चित्रकूट की मानिकपुर सीट का प्रभारी राज नारायण निराला को बनाया गया है।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com