लखनऊ। पूरे देश में व्यापारियों को अपने हितों के प्रति जागरूक करने एवं संगठित करने के उद्देश्य से कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा संपूर्ण क्रांति रथ चलाया जा रहा है ,22 राज्यों में भ्रमण करते हुए शुक्रवार को व्यापारियों का क्रांति रथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचा कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों के क्रांति रथ का राजधानियों के व्यापारियों के साथ जोरदार स्वागत किया तथा रथ के साथ चल रहे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वालिया एवं महाराष्ट्र के पदाधिकारी रमेश करीया का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा सप्रू मार्ग स्थित एक होटल में रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश के कारण तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण बर्बाद हो रहे घरेलू परंपरागत व्यवसाय पर व्यापारियों के साथ बैठक कर चर्चा की, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों द्वारा भारत के रिटेल ट्रेड पर कब्जा जमाया जा रहा है तथा इसके लिए सुनियोजित तरीके से इन कंपनियों की चरणबद्ध तरीके से तैयारी है किंतु हमारे देश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन भारत के घरेलू व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है तथा वह इन कंपनियों में नौकरी करने को बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा यदि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर सरकार ने नीति बनाकर घरेलू व्यापारियों को समान प्रतिस्पर्धा का अवसर नहीं प्रदान किया तो भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी तथा करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाला यह क्षेत्र स्वयं बेरोजगारों की कतार में आ जाएगा तथा देश के सामने विदेशी मुद्रा का संकट भी खड़ा हो जाएगा, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों के संपूर्ण क्रांति रथ झंडी दिखाकर प्रदेश के अन्य जिलों में भ्रमण हेतु रवाना किया।
मुद्रा योजना के अंतर्गत सामान्य व्यापारियों को बैंक नहीं दे रहे है कर्ज: संजय गुप्ता
Loading...