बिहार: बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में फरार चल रहीं जनता दल यूनाइटेड पार्टी की नेता और पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एडीजी एसके सिंघल ने बताया कि अगर मंजू वर्मा जल्द आत्मसमर्पण नहीं करती हैं तो बिहार पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करेगी। एडीजी का ये बयान उस वक्त आया जब मंजू की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट बिहार पुलिस को फटकार लगा चुका है। बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी नेता और पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा को गुरूवार को निलंबित कर दिया था।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज घटना के खुलासे के बाद बिहार सहित पूरे देश में इस घटना की चर्चा हुई थी। मामला सामने आने के बाद हुई जांच में पता चला था कि अल्पावास गृह में बच्चियों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थीं। वहां रहने वाले लड़कियों ने जांच टीम को अपने साथ हुई हृदय विदारक यातनाओ के बारे में विस्तार में बताया था। पटना के पीएमसीएच में लड़कियों की मेडिकल जांच के बाद पता चला था कि उनके साथ दुष्कर्म और मारपीट होती थी। जांच में यह भी सामने आया था कि नशे का इंजेक्शन देकर आरोपी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करते थे। कई लड़कियों के शरीर पर जले के निशान भी मिले हैं।
बता दें कि बिहार की पूर्व मंत्री रहीं मंजू वर्मा के घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला था। जिसके संबंध में पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फरार नेता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिहार और झारखंड स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। उनके घर पर गोला बारूद मुजफ्फरपुर बालिका गृह की जांच के दौरान हुई सीबीआई छापेमारी के दौरान मिला था। इस घटना के बाद से ही वर्मा फरार चल रही हैं। कोर्ट काफी पहले मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है।
बिहार पुलिस द्वारा मंत्री को अब तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा था, ‘बहुत खूब! कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा फरार हैं, बहुत खूब। यह कैसे हुआ कि मंत्री फरार है और किसी को नहीं पता कि वह कहां है। मुद्दे की गंभीरता का अहसास करें कि मंत्री मिल नहीं रही है। यह बहुत हुआ।’ सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा था, ‘हम आश्चर्यचकित हैं कि एक महीने से भी अधिक समय हो गया और पुलिस पूर्व मंत्री के बारे में पता नहीं लगा पाई। हम पुलिस को यह बताना चाहते हैं कि इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में कैसे पता नहीं चल पाया है।
‘ कोर्ट ने डीजीपी को अपने सामने पेश होने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट में 27 नवंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होनी है। वहीं इससे पहले कोर्ट ने वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर कहा था, ‘बिहार में कुछ भी ठीक नहीं है। पूर्व मंत्री छुपी हुई हैं और सरकार को पता ही नहीं है। मंत्री की जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी सरकार उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।’