लखनऊ : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम नें मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. शनिवार शाम पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए सीबीआई की टीम ने राहुल को हिरासत में लिया था.
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के साहू रोड स्थित आवास पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहुंची और करीब रात आठ बजे उसके बेटे राहुल आनंद के साथ वहां से रवाना हो गई. बता दें कि राहुल आनंद अखबार ‘प्रात: कमल’ का प्रकाशक और संपादक है, जो उसके आवासीय परिसर और बालिका गृह के अंदर से ही संचालित होता है.
सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार के नेतृत्व में टीम सशस्त्र कमांडो के साथ मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित ब्रजेश ठाकुर के आवास पर पहुंची. परिसर में घुसने के बाद कमांडो ने अंदर से मुख्य दरवाजा बंद कर दिया, जिससे मीडिया और आसपास मौजूद लोग अंदर नहीं घुस पाए.
माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने सील खोलकर बालिका गृह की जांच की और दस्तावेजों व अन्य सामग्रियों को इकट्ठा किया. फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सीबीआई की टीम ने घर के पीछे की जगह की भी जांच की, जिसकी पिछले महीने पुलिस ने खुदाई की थी.
बता दें कि बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों ने आरोप लगाए थे कि कुछ वर्ष पहले कर्मचारियों ने एक लड़की को पीट-पीटकर मार डाला था और उसके शव को घर के पिछले हिस्से में दफना दिया था, जिसके बाद पुलिस ने वहां खुदाई की थी. दिनभर चली खुदाई में कुछ भी असंगत नहीं पाया गया और आठ फुट गहरे गड्ढे को फिर से भर दिया गया.