अशाेेेक यादव, लखनऊ। गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह एम्स और रेलवे हॉस्पिटल में बने कोविड-19 हास्पिटल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को सबसे बेहतर इलाज मिलना चाहिए ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट सकें।
एम्स के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश दिया कि यहां कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जाए। डायरेक्टर ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने 30 जुलाई तक अस्पताल बना कर देने का वादा किया है।
इसके बाद 15 दिन से एक महीने के अंदर हम कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार कर देंगे। पहले 50 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा। इसके बाद 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे। पहले लेवल वन अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दूसरे चरण में लेबल टू अस्पताल बनेगा जिसमें लक्षण वाले मरीज भर्ती होंगे।
इसके पहले शनिवार की शाम एनेक्सी भवन में कोविड-19 की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जिले में रोज 500 से 1000 रैपिड टेस्ट का आदेश दिया था। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि स्वच्छता, सेनेटाइजेशन और फॉगिंग नियमित रूप से कराएं। अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ाएं। प्रत्येक कोविड केस की जांच हो और कान्टैक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि मास्क का प्रयोग न करने वालों का चालान किया जाए। कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई, समय से भोजन एवं डॉक्टरों के द्वारा नियमित रूप से राउंड कर मरीजों की जांच के कड़े निर्देश दिए।
होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत भी दी। सीएम ने देवरिया, कुशीनगर और बस्ती के सीएमओ के कार्यो से असंतोष व्यक्त करते हुए उनकी तैयारियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तत्काल सुधार लाएं।
तकरीबन 2.40 घंटे तक चली बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। पानी उबालकर पीने के लिए भी जागरूक करें। अस्पतालों में भी गर्म पानी दिया जाए। जहां 10 अधिक लोग एकत्र हो रहे वहां कोविड हेल्पडेस्क अनिवार्य रूप से बनाया जाए।
हेल्पडेस्क पर पल्स आक्सीमीटर एवं इन्फरारेड थर्मोमीटर से लोगों का परीक्षण किया जाए।
सीएम ने बैठक में जिलेवार कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्यों, बेडों की संख्या, डोर टू डोर सर्वे, कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, रोजगार उपलब्ध कराने की स्थिति की जानकारी ली।