अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर विधानभवन में ध्वजारोहण किया और समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव का साक्षी बनने का अवसर हम सबको मिल रहा है। अनगिनत बलिदानों के बाद देश स्वतंत्र हुआ था। स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े सभी स्मारक इस बात का गवाह है।
मैं इस अवसर पर 1857 से प्रारम्भ हुई स्वाधीनता की लड़ाई ने अंग्रेजी हुकूमत को ताकत का एहसास करवाया था। सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर सबको वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे अधिक वैक्सीन देने वाला राज्य बन चुका है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का नागरिक पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लग जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना अपने देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की, आत्मनिर्भर बनाने की, स्वावलंबी बनाने की परिकल्पना को जल्दी पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दो अलग अलग वैक्सीन देकर सुरक्षा कवच प्रदान करने का काम किया है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था के रूप में था लेकिन आज अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है।
हम कहते थे कि संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन अर्थव्यवस्था के मामले में और कानून व्यवस्था के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ था लेकिन आज कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
2017 के बाद से प्रदेश के अंदर एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने देश की आजादी की इस लड़ाई को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। ये वर्ष चौरीचोरा की घटना का शताब्दी वर्ष भी है।
उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने भारत के नागरिकों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने वाले भारत के सभी वीर जवानों को जिन्होंने देश के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया, देश की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जिन्होंने अपनी आहुति दी उन सभी जवानों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।