लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सालों से भर्तियां नहीं हुई थी हमने विश्वविद्यालय में भर्तियां की। भाजपा सरकार ने 50 हजार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की। वहीं सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने भर्तियों में झोला लेकर वसूली की है, वहीं हमने परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से कराया है। भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी पूरे पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। सीएम योगी ने अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पर बोलते हुए कहा कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं विपक्ष के आरोप को सीएम ने खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष के आरोपी पूरी तरह निराधार हैं। शिकायत के लिए सम्बंधित बोर्ड का चेयरमैन जिम्मेदार है। विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक झूठ को 100 बार बोलने से वो झूठ नहीं हो सकता। अधीनस्थ सेवा आयोग या कोई आयोग में भर्ती करने कि प्रकिया उनकी है। इस आयोगों में बैठे लोग को कौन लोग रखे थे। किसी भी भर्ती में पहले ये पैसा वसूलने का काम करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है सरकार के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा सकता। कई परीक्षाओं में साल्वर गैंग को पकड़ने का काम किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि सभी विभागों में पारदर्शिता के साथ भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि 1 लाख से ज्यादा भर्तियां की जा चुकी है।