अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संकट के बीच आज सोमवार को करीब 16 माह बाद फिर से पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सीएम योगी सुबह 9 बजे जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मिले और उनकी शिकायतें सुनी, उनकी शिकायतों का निस्तारण किया और लोगों को भरोस दिया कि उनकी जो और भी समस्याएं है उन्हें जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा।
अपनी समस्याएं लेकर जनता दर्शन में सीएम योगी के पास पहुंचे लोग ने उनसे मिलकर और अपनी तमाम मुश्किलें बताई और सीएम के आश्वासन से खुश होकर वापस चले गए। जनता-दर्शन में उमड़ी भारी भीड़- कोरोना महामारी के बीच करीब 16 माह बाद आज सोमवार से जनता दर्शन कार्यक्रम फिर शुरू कर दिया गया। इस दौरान सीएम आवास पर फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली। बता दें कि सीएम योगी अब रोजाना 9 बजे से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनता से मिलेंगे, समस्याएं सुनेंगे और साथ ही समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री योगी के जनता-दर्शन में दिए गए निर्देशों पर अमल की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से होती है। बड़ी संख्या में लोगों को जनता-दर्शन से राहत मिलती रही है। आज सुबह जनता दर्शन के लिए भीड़ लग गई थी। व्यवस्था देखने के लिए तैनात अधिकारियों ने एक बार में पांच लोगों को अंदर भेजना शुरू किया। मुख्यमंत्री योगी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अफसरों को निर्देश दिए।