पटना: बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ कानून-व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में बांसघाट जुटे. यहां से कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए प्रस्थान किये. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई विधायक और नेता मौजूद थे.
बिहार में बढ़ते अपराध, कानून-व्यवस्था और किसानों की समस्या को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने पहुंचे. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ दिल्ली में सीट शेयरिंग पर 50ध्50 का डील करने में व्यस्त हैं. वहीं, बिहार में कानून व्यवस्था शून्य स्तर पर आ गयी है. साथ ही कहा कि यह सरकार जो जनादेश का अपमान करके बनी है, उससे बिहार के लोगों का अब भरोसा भी शून्य बचा है.