ब्रेकिंग:

रिंग में वापसी: 19 मार्च को रूस के मुक्केबाज लोपसन से भिड़ेंगे विजेंदर

लखनऊ। भारत के पेशेवर मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह कोविड-19 के कारण एक साल से अधिक समय तक रिंग से दूर रहने के बाद 19 मार्च को रूस के अर्तयश लोपसन के खिलाफ मुकाबले से वापसी करेंगे। विजेंदर और लोपसन के बीच सुपर मिडिल-वेट का मुकाबला गोवा के पणजी में मैजेस्टिक प्राइड कसिनो जहाज की छत पर खेला जाएगा।

लोपसन के नाम की घोषणा शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में की गयी।

विजेंदर ने मुकाबले की तैयारी राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता एमेच्योर मुक्केबाज जय भगवान के साथ अभ्यास कर की है। उन्होंने कहा, ” यह आसान साल नहीं था और और शरीर को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा।

लेकिन पिछले दो महीने मेरे लिए अच्छे रहे।

जय भगवान ने गुरूग्राम में अभ्यास के दौरान मेरी मदद की।”

 

 ”इस दौरान मैं ली बीयर्ड (उनके ब्रिटिश प्रशिक्षक) से ऑनलाइन तरीके से संपर्क में था और उनसे भी मदद मिली।”

रूस के 26 साल के लोपसन ने छह पेशेवर मुकाबलो में भाग लिया है जिसमें से दो नॉकआउट सहित चार जीत शामिल है। उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने पिछले मुकाबले में युसुफ मागोमेदवेकोव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की थी।

विजेंदर ने पेशेवर करियर में 12 मुकाबले खेले है और सभी में जीत दर्ज की है।

उन्होंने आठ मुकाबले नॉकआउट तरीके से अपने नाम किया है।

बीजिंग ओलंपिक (2008) के इस कांस्य पदक विजेता ने नवंबर 2019 में खेले अपने पिछले मुकाबले में राष्ट्रमंडल के पूर्व चैम्पियन चार्ल्स एडामू को दुबई में हराया था। विजेंदर ने कहा, ” कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण ली यहां नहीं पहुंच सके लेकिन उन्होंने ऑनलाइन तरीके से मेरी मदद की।

जय को अभी मैं अपना कोच कह सकता हूं।”

युवा मुक्केबाज सागर नरवत ने भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाजी के सुपरस्टार विजेंद्र सिंह को खुला चैलेन्ज दिया है कि वह उनके साथ कहीं भी कितने भी राउंड का मुकाबला लड़ने को तैयार हैं। सागर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट द पंच बॉक्सिंग के छठे संस्करण की घोषणा के अवसर पर विजेंदर को खुला चैलेंज दिया। अब तक अपने 13 मुकाबलों में से 11 मुक्केबाजी मुकाबले जीत चुके सागर ने कहा, “मैं विजेंदर से कहीं भी मुकाबला लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि जब देश में प्रोफेशनल मुक्केबाज मौजूद हैं तो विदेश से मुक्केबाज बुलाने की क्या जरूरत है।” दिलचस्प बात है कि आज ग्रेटर नोयडा में जब सागर विजेंदर को खुला चैलेन्ज दे रहे थे तो उसके कुछ देर बाद उससे करीब 30-40 किलोमीटर दूर साकेत में एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजेंदर के गोवा में होने वाले आगामी मुकाबले के लिए विपक्षी मुक्केबाज की घोषणा हो रही थी।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com