ब्रेकिंग:

मुकुल गोयल ने संभाला यूपी के डीजीपी का कार्यभार

अशाेक यादव, लखनऊ।  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल ने उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में आज शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को 30 जून, बुधवार को उत्तर प्रदेश का नया डीजीप नियुक्त किया गया था। उन्होंने आज शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला। इससे पहले गोयल बीएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक (अभियान) के पद पर तैनात थे ।

गोयल आज सुबह ही राजधानी लखनऊ पहुंचे और दोपहर को उन्होंने पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला । उन्होंने पूर्व पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी का स्थान लिया है जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुये थे। मुकुल गोयल ने मीडियाकर्मियों से वर्ता करते हुए कहा, सभी अधिकारियों को फील्ड में रहना चाहिए और सभी पुलिसकर्मियों का काम देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाए जाने की जरूरत है। गोयल ने कहा कि टेक्नॉलॉजी का समावेश आज के समय में बहुत ही जरूरी है। इसकी मदद से ला एंड आर्डर को मेंटेन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुजफफरनगर के रहने वाले गोयल का जन्म 22 फरवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की । गोयल उप्र के कई शहरों में पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिनमें जालौन, मैनपुरी, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ शामिल हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com