इटावा। ग्राम पँचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर ग्राम विकास अधिकारी संघ ने एतराज जताते हुये एफ आई आर निरस्त कराने वास्ते बीडीओ को ज्ञापन सोंपा जिसमें आपत्ति दर्ज कराते हुये ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पूरा आरोप बी डी ओ के मथ्थे मणा। वहीँ बीडीओ ने कहा की सबंधित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ उच्चाधिकारियो के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम दादरपुर में वहाँ के सचिव/ग्राम विकास अधिकारी बृजभान सिंह ने 5-5 हजार रूपये की रिश्वत लेने की रिश्वत लेने का आरोप लेने का आरोप लगा था जांच के बाद मामला सही पाया गया तब उच्चाधिकारी के आदेश पर बीडीओ महेवा अब्दुल वहाब ने गत दिवस उक्त सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
इससे ग्राम विकास अधिकारी संघ कुपित हो गया ओर ब्लॉक क्षेत्र के बकेवर बैठक कर सचिव बृजभान के खिलाफ की गयी कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सी डी ओ की निरकुंश प्रणाली पर गंभीर एतराज जताते हुये एक ज्ञापन देते हुये एफआईआर रद्द कराने की माँग की तथा बीडीओ से आक्रोश व्यक्त किया व कहा कि यदि एफआईआर दर्ज न हुई तो वह लोग कार्य से विरत होने का निर्णय लेंगे। वहीं बीडीओ श्री बहाव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गये आरोपो के बाद जाँच कमेटी बैठाई गयी तथा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उच्चा धिकारी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी हे उनका कोई भी इससे सरोकार नहीँ है।