ब्रेकिंग:

मुंबई में इमारत ढहने से 17 लोगो की मौत

मुंबई| मुंबई के घाटकोपर उपनगरीय इलाके में मंगलवार को चार मंजिली इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 17 हो गई है। बचाव कार्य अभी जारी हैं। घाटकोपर के दामोदर पार्क क्षेत्र में साईं दर्शन इमारत ढहने के बाद उसके मलबे से पांच और शव बरामद किए गए हैं। यह इमारत मंगलवार सुबह ढह गई थी।

महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात को घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की थी।

उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।”

इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और एक पखवाड़े के भीतर जांच रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

फडणवीस ने पीड़ितों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक के बाद आश्वस्त किया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इमरात की निचली मंजिल के मालिक एवं शिवसेना के नेता सुनील शितप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका निगम (बीएमसी), मुंबई अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एडीआरएफ) की टीमें खोज एवं बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

अभी तक 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और अब भी कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Loading...

Check Also

वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों में तेजी लायें : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com