ब्रेकिंग:

मुंबई: गटर में गिरकर लापता हुआ मासूम, मेयर का इस्तीफा मांग रहे हैं पीड़ित परिवार के लोग

मुंबई: गोरेगांव पूर्व में गटर में गिरकर लापता हुआ दो साल के दिव्यांश अब भी लापता है. 10 जुलाई की रात से लगातार तलाश के बाद भी दिव्यांश का कुछ भी पता नहीं चला है. इस बीच दिव्यांश के पिता ने हादसे के लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शुक्रवार की सुबह से फिर एक बार दिव्यांश की तलाश शुरू हुई. दमकलकर्मी और बीएमसी ने दिन भर घटना स्थल से लेकर अरब सागर में मिलने वाली खाड़ी तक तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबे नाले का चप्पा-चप्पा छान मारा पर कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन दिव्यांश के पिता इस तलाशी अभियान से संतुष्ट नहीं हैं.

पिता सूरज का कहना है कि उनकी जगह अगर किसी वीआईपी का बच्चा होता तो पूरी फौज लगा दी गई होती. नाराजगी सिर्फ ढीले तलाशी अभियान से नहीं, गटर खुला होने से भी है. दुखी पिता ने मामले में बीएमसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. स्थानीय लोग मेयर का इस्तीफा चाहते हैं. दो साल का दिव्यांश 10 जुलाई की रात में अपने घर के पास ही खुले गटर में गिर गया था. बताया जा रहा है कि उस रात गटर में पानी का बहाव अधिक था इसलिए दो साल का मासूम छोटे गटर से होते हुए बड़े नाले के जरिए समंदर में बह गया होगा, तभी अब तक उसे खोजा नहीं जा सका है.

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com