ब्रेकिंग:

मीट की दुकानों को लेकर सीएम योगी सख्त,अब सड़क किनारे मुर्गा बकरा काटने वालों की खैर नहीं

लखनऊ। सड़क किनारे चल रहीं मीट की दुकानों को लेकर सीएम योगी सख्त हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकान खोलकर मुर्गे और बकरे काटे जा रहे हैं। ऐसे दुकानदार संक्रमण फैला रहे हैं। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस तरह की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश में अवैध बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद कई जिलों में बूचड़खाने चलने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाने का मतलब बड़े स्लाटर हाउस ही नहीं, बल्कि बाजारों में सड़क किनारे खुलेआम कट रहे मुर्गा और बकरे की दुकानों से भी है।  योगी ने कहा कि इस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। इससे संक्रमण फैलता है, जो लोगों को बीमार कर रहा है। अगर सड़क किनारे खुलेआम मुर्गा और बकरा कटने की दुकानें दिखी तो संबंधित जिले के डीएम और एसपी की सामूहिक जिम्मेदारी तय होगी और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे दुकानदार संक्रमण फैला रहे हैं। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस तरह की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश में अवैध बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद कई जिलों में बूचड़खाने चलने की शिकायतें मिल रही हैं। बता दें कि लखनऊ में हुई एक बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com