काहिरा: उत्तरी मिस्र में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 123 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलेक्जेंड्रिया और पड़ोस के बेहीरा प्रात में सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोई 75 एंबुलेंस पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक है।
काहिरा से अलेक्जेंड्रिया जा रही रेलगाड़ी ने पोर्ट सईद की तरफ से अलेक्जेंडिआ जा रही रेलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पूर्व में स्थित कुर्शीद इलाके में घटी। मिस्र के महाअभियोजक दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच मिस्र के प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने बचाव दल को रेलगाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने में मदद के लिए एक विशाल ट्रक में क्रेने भेजने के आदेश दिए हैं।