ब्रेकिंग:

मिस्बाह-उल-हक : 0-3 से हुई इस हार ने साबित कर दिया कि क्रिकेट व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है

PAK vs SL T20: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने स्वीकार किया है कि दोयम दर्जे की श्रीलंका टीम के खिलाफ टी20 सीरीज  में मिली हार आंखें खोलने वाली रही है। उन्होंने कहा कि 0-3 से हुई इस हार ने इस बात को साबित कर दिया है कि देश की क्रिकेट व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है। मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों पर काबिज मिस्बाह ने कहा कि घरेलू स्तर पर प्रतिभाओं का भी अभाव है। गौरतलब है कि सुरक्षा के खतरे के कारण लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज सहित श्रीलंका के 10 प्रमुख खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था, ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दूसरे दर्जे की टीम चुननी पड़ी थी। बहरहाल, वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका की ‘इस’ टीम ने टी20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया और तीनों मैचों में जीत हासिल कर ली। टी20 में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान की यह हार हर किसी को हैरान कर गई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में पाकिस्तान टीम, नईनवेली श्रीलंका टीम के आगे टिक नहीं सकी। मिस्बाह ने कहा,‘इस सीरीज से मेरी आंख खुल गई। ये ही खिलाड़ी काफी समय से खेल रहे हैं और इसी टीम ने हमें नंबर एक बनाया। ये लोग तीन-चार साल से साथ खेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा,‘यदि हम ऐसी टीम से हार सकते हैं जिसमें उसके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं है तो हम खुद को नंबर एक कहने के हकदार नहीं है।’ मिसबाह ने कहा,‘मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। यह काफी निराशाजनक है और हम बहुत खराब खेले, लेकिन इसी टीम ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया था। यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं दस दिन पहले ही आया हूं।’

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com