ब्रेकिंग:

मिशन 2022: जयंत चौधरी ने जारी किया RLD का संकल्प पत्र, किए 22 वादे

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। रविवार को चारबाग के रवींद्रालय में पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2022 के चुनाव के लिए 22 घोषणाओं का संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें एक करोड़ युवाओं को नौकरी, बिजली का पुराना बिल माफ और आगे का हाफ करने सहित अन्य वादे शामिल हैं। जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

ये सड़क पर नमाज पढ़ाने और जिन्ना पर चर्चा करते हैं लेकिन रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार के सवाल पर बचते हैं। भाजपा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। अब उनको अहसास हो गया है कि चुनाव जीतना मुश्किल है, इसलिए किसानों से झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पांच वर्षों में युवाओं को एक करोड़ नौकरी देंगे। कुछ लोगों के मन में यह शंका होगी कि यह कैसे होगा। लेकिन कृषि उत्पाद को बढ़ाया जाए तो यह संभव है। योगी सरकार ने 70 लाख की जगह केवल 4.5 लाख नौकरियां दी हैं।

कार्यक्रम के दौरान पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बसपा के दो पूर्व विधायक रालोद में शामिल हो गए। इन्हें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इनमें पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव, बसपा के माधोगढ़ से पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा और फतेहपुर के जहानाबाद से पूर्व विधायक आदित्य पांडेय शामिल हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com