अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान मंडल के छह जिलों से पहुंचे दावेदारों का साक्षात्कार हुआ।
स्क्रीनिंग कमेटी में चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह, सदस्य दीपेंद्र हुड्डा के साथ ही राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और सत्यनारायण पटेल ने टिकट दावेदारों के साक्षात्कार लिये। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों व लखनऊ मंडल की विधानसभाओं के दावेदारों का साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान दावेदारों से तमाम सवाल पूछे गये।