फर्रुखाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से हित बढाती जा रही है। निराश कार्यकर्ता में भी ऊर्जा का संचार किया जा रहा है। लोक सभा चुनाव में दोबार फतेह करने के लिये कार्यकर्ताओं के खून में गर्मी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये बीजेपी ने कई कार्यक्रम भी तय किये है। इसी कार्यक्रम के तहत ही बीजेपी हर बूथ पर अभीनन्दन समारोह करेगी। नगर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये लोकसभा प्रभारी व पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे रहे वही अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा की जिले के सभी पदाधिकारियों को 10 नबम्वर से 15 नबम्वर तक चलने वाले बूथ समिति अभिनन्दन समारोह कराना है। जिससे तहत पार्टी के पदाधिकारी समस्त बूथों पर जाकर अभिनन्दन कार्यक्रम करेगी।जिससे बूथ का सत्यापन भी होगा। 17 नबम्वर को पूरे जिले में कमल संदेश यात्रा बाइक रैली के रूप में निकलेगी। 126 सेक्टरों में यह कार्यक्रम होगा। बाइक रैली में सभी को हेलमेट पहनना जरूरी होगा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक विधान सभा में पद यात्रा होगी। जिसमे सांसद प्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक की भागीदारी होगी। एक टोली दो-तीन गांवों की पद यात्रा करेगी। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जुट जायें। जिलामहामंत्री प्रदीप सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौराने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, जिला महामंत्री शैलेन्द्र राठौर, विमल कटियार, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, संजीब गुप्ता, लोक सभा संयोजक दिनेश कटियार, शिवांग रस्तोगी आदि रहे।
मिशन 2019ः हर बूथ पर अभिनन्दन समारोह करेगी बीजेपी, पूरे जिले में होगी कमल संदेश यात्रा बाइक रैली
Loading...