नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण काम में बाधा के बावजूद जम्मू व कश्मीर की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए आने वाले महीनों में अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे और परियोजना के शेष भाग को मिशन मोड में पूरा किया जाएगा। ये बात रेलमंत्री पीयूष गोयल ने परियोजना की समीक्षा के दौरान कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सुनीत शर्मा के अलावा उत्तर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे।
रेलमंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय परियोजना के पूर्ण होने की तिथि अप्रैल, 2023 है। वर्ष 2021-22 में इसके लिए 4200 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया गया है। आगे भी बजट की कोई बाधा नहीं होगी। कश्मीर घाटी को देश के शेष भागों से जोड़ने वाली 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को वर्ष 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था । इस परियोजना के 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर पर कार्य पूरा कर उसे चालू कर दिया गया है।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के 111 किमी लंबे कटरा-बनिहाल सेक्शन का कार्य प्रगति पर है । इस सेक्शन के 87 फीसद यानी 97.6 किलोमीटर के हिस्से में 27 सुरंगों का निर्माण शामिल है । इस सेक्शन पर बनाई जा रही टी-49 सुरंग की अधिकतम लंबाई 12.75 किलोमीटर है । इसके अलावा 66.4 किलोमीटर की एस्केप सुरंगों का निर्माण भी किया जा रहा है । इस प्रकार इस सेक्शन पर कुल मिलाकर 164 किलोमीटर सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अलावा 7 किलोमीटर की संयुक्त लंबाई वाले 37 पुलों सहित 26 बड़े और 11 छोटे पुल भी बनाये जा रहे हैं । इनमें 13 बड़े और 10 छोटे पुलों का कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष का कार्य प्रगति पर है। इन पुलों में प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज (कुल लंबाई 1315 मीटर, आर्क स्पैन 467 मीटर और नदी तल से ऊँचाई 359 मीटर) शामिल है जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा । चिनाब पुल का आर्क लॉन्चिंग का कार्य 05.04.2021 को पूरा हुआ।
अंजी खड्ड पर भारतीय रेलवे का पहला केबल स्टेड ब्रिज भी बनाया जा रहा है और मुख्य पायलोन के 193 मीटर में से 130 मीटर को कास्ट किया जा चुका है । अंजी ब्रिज के एक सहायक पुल के हिस्से का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य प्रमुख पुलों में पुल संख्या 39 और 43 की लांचिंग प्रगति पर है और क्रमशः 310 मीटर और 260 मीटर की लॉंचिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है।
एक माह की प्रमुख उपलब्धियां
चिनाब ब्रिज
दुनिया के सबसे ऊँचे रेल पुल का आर्क क्लोज़र अप्रैल, 2021 में किया गया था। अप्रैल, 2021 में 58 एमटी और मई 2021 में 163 एमटी की लांचिंग की गई है। इस प्रकार कुल 10619 मीट्रिक टन की लांचिंग की गयी है। हालांकि, कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, इस पुल के कौड़ी छोर के आसपास के क्षेत्र को हाल ही में कुछ प्रतिबंधों को लागू करते हुए एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
अंजी ब्रिज
मेन पाइलोन कंक्रीटिंग: अप्रैल, 2021 में 4 मीटर और मई, 21 में 4 मीटर लिफ्ट किया गया। इस प्रकार मुख्य पायलन के 193 में से 130 मीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है। कुल मिलाकर 55 मीटर के सेगमेंटों की असेंबली और 30 मीटर की लांचिंग कर ली गई है।