दिल्ली: दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने उन पर लाल मिर्च से हमला कर दिया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जो बार बार अपने बयान से पलट रहा है। इसी बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को फोन कर उनका हाल जाना।
अपने बयान से पलट रहा आरोपी
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार राजनाथ ने केजरीवाल को इस हमले पर मामला दर्ज करवाने की सलाह दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अनिल कुमार किसी भी सवाल का ढंग से जवाब नहीं दे रहा है। कभी वो खुद को प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बता रहा है तो कभी अपने आप को देशभक्त कहने लगता है। उसके राजनीति से जुड़े होने का भी कोई सबूत नहीं मिला पाया है।
क्या है मामला
बता दें कि मंगलवार को सीएम केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय के चेंबर से बाहर निकलते हुए इस शख्स ने मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इस दौरान धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरे माले पर स्थित अपने चेंबर से भोजन करने के लिए निकले थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पर हमले के लिए बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची है।