भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि अपने देश के लिए इतने सालों तक क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है। उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि सौभाग्यशाली और आभारी हूं कि मैं इतनी दूर आ गई हूं। जब मैंने पहली बार बल्लेबाजी की तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच सकूंगी लेकिन इतने सालों तक किसी देश का प्रतिनिधित्व करना और जब महिला क्रिकेट संक्रमण के दौर से गुजरी हो तो ऐसा करना हमेशा सम्मान की बात रही है।
मिताली राज ने कहा कि मैंने WCI के तहत अपनी शुरुआत की थी अब हम BCCI के अंतर्गत हैं। मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं जब महिला क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया था और आज जहां महिला क्रिकेटर्स भी उनमें से एक हैं, जो किसी के रोल मॉडल हो सकती हैं। महिला क्रिकेट में मानक के मामले में क्रिकेट में व्यापक सुधार हुआ है और यह बेहतर और बेहतर होगा। मैंने WCI के तहत अपनी शुरुआत की थी अब हम BCCI के अंतर्गत हैं। मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं जब महिला क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया था और आज जहां महिला क्रिकेटर्स भी उनमें से एक हैं, जो किसी के रोल मॉडल हो सकती हैं। महिला क्रिकेट में मानक के मामले में क्रिकेट में व्यापक सुधार हुआ है और यह बेहतर और बेहतर होगा।