ब्रेकिंग:

मार्च में रिकॉर्ड स्तर पर रहा जीएसटी कलेक्शन, सरकार को मिले 1.23 लाख करोड़ रुपये

लॉकडाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष मार्च में अब तक के रिकार्ड 1,23,902 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है। मार्च में लगातार छठवें महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा।

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए और फरवरी में 113143 लाख करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था। मार्च 2021में जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित राजस्व से 27 फ़ीसदी अधिक है।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 22,973 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 29,329 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 62,842 करोड़ रुपये और 8,757 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। आईजीएसटी में 31,097 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 660 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर शामिल हैं।

सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 21,879 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 17,230 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं। सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 28 हजार करोड़ रुपए का तदर्थ भुगतान किया है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com