देश में 29 सितम्बर से नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं, यानी फेस्टिव सीजन का आगाज…ऐसे में तमाम छोटी-बड़ी कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं। कार कंपनियों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर ली हैं। हालांकि अभी श्राद चल रहे हैं ऐसे में ज्यादातर लोग कोई नया वाहन नहीं खरीदते। ऐसे में बिक्री गिरने के चांस सबसे ज्यादा इन्ही दिनों में रहती है। इसी को देखते हुए कार कंपनियां लेकर आई हैं बेस्ट डिस्काउंट। अगर आप इन दिनों मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक दम सही मौका है कार खरीदने का। क्योंकि कंपनी अपनी कारों पर एक लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है।मारुति सुजुकी का साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है एक लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, आइये जानते हैं मिल रहा है कितना डिस्काउंट…
मारुति सुजुकी Alto
डिस्काउंट: 65,000 रुपये
मारुति सुजुकी Alto K10
डिस्काउंट: 65,000 रुपये
मारुति सुजुकी Swift (पेट्रोल)
डिस्काउंट: 50,000 रुपये
मारुति सुजुकी Swift (डीजल)
डिस्काउंट: 77,700 रुपये
मारुति सुजुकी Vitara Brezza (डीजल)
डिस्काउंट: 1,01,200 रुपये
मारुति सुजुकी Dzire (पेट्रोल)
डिस्काउंट: 55,000 रुपये
मारुति सुजुकी Dzire (डीजल)
डिस्काउंट: 84,100 रुपये
मारुति सुजुकी Celerio (पेट्रोल)
डिस्काउंट: 65,000 रुपये
मारुति सुजुकी Ecco (7 सीटर)
डिस्काउंट: 50,000 रुपये
मारुति सुजुकी Ecco (5 सीटर)
डिस्काउंट: 40,000 रुपय
ये सभी डिस्काउंट देश में 30 सितम्बर 2019 तक ही मान्य हैं। टोटल डिस्काउंट में एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर्स भी शामिल हैं।
कार खरीदने का सही समय
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि इस दिनों ऑटो सेक्टर पर मंदी छाई हुई है, कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारियां कर रही हैं। अप्रैल 2020 से भारत में सिर्फ BS6 गाड़ियां ही बिकेंगी, ऐसे में कंपनियों को अपना मौजूदा स्टॉक क्लियर करना ही पड़ेगा। इसलिए कंपनियां अभी से स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। मेरी राय में यही सबसे अच्छा मौका है कार खरीदने का। अगर आप ज्यादा इंतजार करेंगे तो हो सकता है स्टॉक क्लियर हो जाए और आपको कुछ भी न मिले।
मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये ऑफर्स 30 सितम्बर तक
Loading...