लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ो को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि काफी विलंब के बाद अपराधों के सम्बंध में जो आंकड़े देश-दुनिया के सामने पेश किए हैं। वे आज मीडिया जगत में स्वाभाविक तौर पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में हैं। वे भारत की छवि को बेहतर बनाने वाले हरगिज नहीं हैं जो बड़े दुःख व चिन्ता की बात है। मायावती ने कहा कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है । देश में हर प्रकार के अपराधों में भी खासकर महिला सुरक्षा के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत कुछ करने की सख्त जरूरत है। यूपी का सबसे ज्यादा बुरा हाल है और यह तब है जब केन्द्र व राज्य में भी एक ही पार्टी भाजपा की सरकार है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि काफी विलंब के बाद अपराधों के सम्बंध में जो आंकड़े देश-दुनिया के सामने पेश किए हैं। वे आज मीडिया जगत में स्वाभाविक तौर पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में हैं। वे भारत की छवि को बेहतर बनाने वाले हरगिज नहीं हैं जो बड़े दुःख व चिन्ता की बात है। मायावती ने कहा कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में हर प्रकार के अपराधों में भी खासकर महिला सुरक्षा के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत कुछ करने की सख्त जरूरत है।
मायावती बोलीं- केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार फिर भी नहीं रुक रहा अपराध
Loading...