नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। मायावती ने ट्वीट किया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं, जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसा क्यों? आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात है परन्तु पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है ? गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने पर कुछ नेता सवाल कर रहे हैं। वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिंतित है,
फिर भी जीडीपी विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इसपर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी? मायावती ट्विटर पर आने के बाद लगातार भाजपा व कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं। सपा-बसपा उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी गठबंधन से चुनाव लड़ रही है। आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात है परन्तु पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है ? गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने पर कुछ नेता सवाल कर रहे हैं।