ब्रेकिंग:

मायावती ने अखिलेश पर कसा तंज, पप्पू यादव बोले- बाबू आप से न हो पाएगा

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गुरुवार को जगह-जगह टकराव, फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं सामने आईं। इसको लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला किया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सत्ता व धनबल का दुरुपयोग किया। जगह-जगह हिंसा हुई जो सपा शासन की यादें ताजा करती है। उन्होंने कहा कि इसलिए बसपा ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के खिलाफ सपा के जुबानी विरोध में आक्रामकता दिखा रही है, यह छलावा है। उन्होंने कहा कि सपा के भी ऐसे ही शासनकाल को जनता नहीं भूली है।

उन्होंने सपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बात-बात पर हल्ला बोल के तेवर वाली सपा गरीबों, किसानों व बेरोजगार आदि के अधिकारों और दलितों पिछड़ों व मुस्लिम समाज पर हो रहे अत्याचारों, हिंसा आदि पर क्यों निष्क्रिय रही है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सांसद व बिहार के नेता पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्हों ट्वीट में खिला, बाबू अखिलेश यादव जी, आपसे न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष। इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दु:शासन का होश ठिकाने लगा देता। एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो। जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा। फिर दिखाता हूं।

गौरतलब है कि लखीमपुर में ब्लॉक परिसर में गुरुवार को सपा समर्थित महिला प्रत्याशी रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक से नामांकन के दौरान बदसलूकी की गई। रितु ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरओ के कक्ष में नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा सांसद रेखा वर्मा और पुलिस की मौजूदगी में उन दोनों के कपड़े फाड़े गए। इस मामले में डीएम ने संयुक्त जांच के आदेश दिए हैं।

रितु सिंह ने एसपी को दी तहरीर में कहा है कि वे गुरुवार को जब नामांकन कराने जा रही थीं तो भाजपा समर्थकों ने उन्हें और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव को रोका और दोनों की साड़ी खींची और दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए। रितु सिंह का आरोप यह भी है कि उनका बैग भाजपा कार्यकर्ता बृज सिंह निवासी जेबी गंज व यश वर्मा निवासी मकसूदपुर ने छीन लिया। छीना छपटी में उनके कान के झाले आरोपियों ने नोच लिए।

आरोप है कि आरओ से नामांकन पत्र छीनकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे फाड़ दिया और उन्हें नामांकन नहीं करने दिया गया। बताया कि जब उनका हाल जानने एमएलसी शशांक यादव, डॉ. आरए उस्मानी और डॉ. जुबेर आदि मौके पर पहुंचे तो उन्हें बीच रास्ते में ही रोक कर भाजपा कार्यकर्ता हिंसा पर आमादा हो गए। मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी और भाजपा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा तथा मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।

 
Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com