इटावा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सैफई में परिवार समेत वोट डाला। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई मूर्ख ही होगा जो इसका जबाब देगा। क्या आपने मुझे मूर्ख समझ रखा है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब 23 मई को मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने बेटे अक्षय की जीत का दावा करते हुए कहा कि शिवपाल कहीं रेस में नहीं है और इस बार सपा यह सीट दोगुने अंतर से जीतेगी। उल्लेखनीय है कि इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, आजम खान, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई मूर्ख ही होगा जो इसका जबाब देगा। क्या आपने मुझे मूर्ख समझ रखा है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे अक्षय की जीत का दावा करते हुए कहा कि शिवपाल कहीं रेस में नहीं है और इस बार सपा यह सीट दोगुने अंतर से जीतेगी।
मायावती को पीएम बनाने के सवाल पर बोले रामगोपाल- मुझे मूर्ख समझा है
Loading...