नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि क्या बीजेपी के गलत रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि “बीजेपी व इनकी केन्द्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है क्या यह उचित है? क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी?”एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “देश में खासकर असम, बंगाल, बिहार व यूपी में बाढ़ की विभीषिका से लाखों गरीब परिवार बुरी तरह से प्रभावित हैं जिससे उनका जीवन काफी ज्यादा दुभर है। यह हर साल की समस्या है। जिसपर केन्द्र व राज्य सरकारों को राहत व पुनर्वास के साथ-साथ दीर्घकालीन नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है मायावती ने कहा है कि क्या बीजेपी के गलत रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है।
मायावती का बीजेपी पर जोरदार हमला-क्या सरकार के गलत रवैये से देश को मिल पाएगी मुक्ति
Loading...