नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 17 ओबीसी जातियों को एससी सूची में शामिल किए जाने को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यूपी सरकार उपचुनाव में फायदा पाने के लिए ये कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया ही जाना है तो पहले एससी का कोटा बढ़ाया जाए जिससे कि कोटे में शामिल हुईं 17 नई ओबीसी जातियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने इसे असंवैधानिक करार देते हुए उपचुनाव में फायदा लेने की कोशिश वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ओबीसी की जातियों को धोखा देने का काम कर रही है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने प्रदेश की 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है।
इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार 17 अति पिछड़ी जातियों को गुमराह करने व विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए झूठी वाहवाही लूटने का नाटक कर रही है। सोमवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यूपी सरकार उपचुनाव में फायदा पाने के लिए ये कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया ही जाना है तो पहले एससी का कोटा बढ़ाया जाए जिससे कि कोटे में शामिल हुईं 17 नई ओबीसी जातियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने इसे असंवैधानिक करार देते हुए उपचुनाव में फायदा लेने की कोशिश वाला कदम बताया।