लखनऊ। बासपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है। इसी सिलसिले में बसपा सुप्रीमो पहली बार सोशल मीडिया पर आ गई हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर अपना एकाउंट बना लिया है। जिसे लोग तेजी से फॉलो कर रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ट्विटर पर आ गई हैं। हालांकि अभी तक ये ट्विटर हैंडल वैरीफाई नहीं था लेकिन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ते ही ये एकाउंट अब वेराफाइड हो गया है। मायावती ने ट्विटर पर आने की सूचना भी दी है। उनके ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई भी दी है। साथ ही उन्होंने ट्विटर से जुड़ने के अनुरोध को स्वीकार करने को लेकर खुशी भी जतायी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नमस्कार भाइयों और बहनों।
आदर के साथ मैं ट्विटर परिवार में अपना परिचय दे रही हूं। इसकी शुरुआत करते हुए उद्घाटन कर रही हूं। मेरे आधिकारिक ट्विटर पर मेरे सभी भावी विचार-विमर्श, टिप्पणियों और अपडेट होंगे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित। धन्यवाद। सुश्री मायावती के ट्वीट करने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अंततः आपको यहां देख कर खुशी हुई। साथ ही उन्होंने कहा है कि 13 जनवरी को लखनऊ में हुई हमारी बैठक के दौरान ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध को आपने स्वीकार किया। नमस्कार। फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेता शामिल हैं।
यही नहीं जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। जिस तरह बहुत सारे वैरीफाइड अकाउंट वाले लोग, वरिष्ठ पत्रकार और नेता इस हैंडल को फॉलो कर रहे हैं उससे साफ है कि ये हैंडल मायावती का ही है। अभी तक इस हैंडल से 11 ट्वीट किए गए हैं जिनमें अधिकतर प्रेस विज्ञप्ति ही हैं। खबर लिखे जाने तक 7185 लोग इस अकाउंट को फॉलो कर रहे थे। जबकि एक फॉलोइंग है। अभी तक मायावती प्रेस कॉन्फ्रेस और विज्ञप्ति के जरिए ही संवाद करती रहीं। इसके अलावा वो लोगों के साथ सीधा संवाद रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से करती रहीं। अब वेये ट्वीटर के माध्यम से भी सक्रीय रहेंगी।