ब्रेकिंग:

मामूली विवाद पर दो पक्षों में सिर फुटव्वल, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

फर्रुखाबाद। मामूली विवाद में दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हो गया। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसके साथ ही साथ फायरिंग भी की गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की। घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया गया। पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शोरावाली कोठी निकट निवासी राजू वाथम के घर रविवार को दावत का कार्यक्रम था। बताया जा रहा है उसी दौरान गंगानगर निवासी एक युवक के साथ राजू के परिजनों ने निकलने को लेकर मारपीट कर दी थी। जिसके बाद बीते दिन गंगा नगर निवासी स्लोक वाजपेयी व नन्हे पाठक उधर से गुजर रहे रहे। राजू वाथम के पुत्र दीपक वाथम आदि से पुन: विवाद हुआ तो दीपक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों को पीट दिया।

इसके बाद स्लोक ने फोन कर अपने भाई हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष रवि वाजपेयी को भी बुला लिया। मारपीट के दौरान रवि जख्मी हो गये। तीनो अपने घर की तरफ भागे तो दीपक वाथम ने अपने परिजनों के साथ ने रवि और आदि को दौड़ा लिया। रवि भागकर गंगानगर स्थित अपने घर में घुस गये। तो दीपक वाथम अपने परिजनों सहित उसके घर में जाकर मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी आ गये। उन्होंने दीपक और उसके भाईयों की जमकर पिटाई कर दी। जिस समय मारपीट हो रही थी मोहल्ले की बिजली चली गयी। उसी दौरान कई राउंड फायर भी किये गये। सूत्रों की माने तो गंगानगर के एक व्यक्ति के गोली पेट में रगडती हुई निकली।

जिससे वह जख्मी हो गया। लेकिन वह व्यक्ति मौके से खिसक गया। मारपीट में दीपक और उसके भाई भी लहुलुहान हो गये। घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस ने सभी को कोतवाली भेज दिया। जिसके बाद घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया। कोतवाली में भाजपा नेता रामवीर शुक्ला,गुंजन अग्निहोत्री देर रात तक डटे रहे। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। देर रात तक कोतवाली में भी हंगामा चलता रहा । सुधीर वाथम ने दी गयी तहरीर में नन्हे पाठक,अंकित पाठक,रवि वाजपेयी के खिलाफ तहरीर दी है। वही रवि वाजपेयी ने दीपक वाथम,गौतम वाथम व रवेन्द्र व धर्मेन्द्र आदि के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com