लखनऊ। राजधानी में लगातार अपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं और लखनऊ पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है। ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसी के भतीजे ने मामूली कहासुनी में हत्या कर दी। मृतक के बेटे को धारधार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया और आसानी से मौके से फरार हो गया, तुरंत परिवार वालों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर हजरतगंज सीओ समेत स्थानिय पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय कलावती की उसी के भतीजे हिमांशु ने मामूली विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हालांकि इस पूरे मामले में मृतक का बेटा गंभीर घायल है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। आपको बता दें कि एक बार फिर रिश्ता तार-तार हुआ है, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती की उसी के भतीजे हिमांशु ने मामूली कहासुनी में धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे हजरतगंज सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हिमांशु नामक युवक ने अपनी चाची की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक का बेटा भी घायल है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। साथ ही हजरतगंज सीओ का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।