ब्रेकिंग:

मामा के घर रह रही नाबालिग किशोरी का अपहरण, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कैराना। मामा के घर रह रही एक नाबालिग किशोरी का अपहरण हो गया। अपहरण की सूचना पर पुलिस रातभर खोजबीन में जुटी रही। तकरीबन 12 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को जंगल से बरामद करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। वारदात क्षेत्र के एक गांव की है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति की सोलह वर्षीय भांजी उसके घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि रात करीब साढे दस बजे किशोरी का घर से अपहरण कर लिया गया। इसी बीच परिवार के सदस्यों में जाग हो गई, जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। किशोरी के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस टीम ने किशोरी की खोज में आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन रातभर चलाये गए अभियान के बावजूद पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस को अहम सुराग लगे। पसीना बहाने के बाद कैराना पुलिस ने आखिरकार किशोरी को जंगल से बरामद कर लिया और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार नागर ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 363 के तहत आरोपी सागर निवासी ग्राम कंडेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com