लखनऊ। लखनऊ जेल में बंद कुख्यात माफिया डॉन संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा ने अपनी जान को खतरा बताया है। जीवा की पत्नी पायल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा मेरे पति की जान को खतरा है। एनकाउंटर के नाम पर हिरासत में उनकी हत्या की जा सकती है। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए जैसा कि पहले उच्च न्यायालय ने भी निर्देश दिये थे। पायल ने कहा कि उनके पति को अदालत में पेशी पर ले जाते समय पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिये। इस वक्त उन्हें जरूरी पुलिस सुरक्षा नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा है। जीवा भाजपा नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है।
पिछले साल जुलाई में माफिया सरगना मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में उसके प्रतिद्वंद्वी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जीवा की पत्नी पायल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा मेरे पति की जान को खतरा है। एनकाउंटर के नाम पर हिरासत में उनकी हत्या की जा सकती है। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए जैसा कि पहले उच्च न्यायालय ने भी निर्देश दिये थे। पायल ने कहा कि उनके पति को अदालत में पेशी पर ले जाते समय पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिये।