लखनऊ: मानसून ने मंगलवार को तीन दिन पहले ही केरल में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अब मानसून तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। अगले 48 घंटे में यह केरल के बाकी हिस्सों और मध्य अरब एशिया पर भी छा जाएगा। विभाग ने इस बार सामान्य बारिश का अुनमान जताया है
वहीं मैंगलोर में तेज बारिश हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैंगलोर की 300 मिमी बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के बाद एनडीआरएफ की टीम ने निरीक्षण किया है। खराब मौसम के चलते बुधवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं उड़ान और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। देश में मानसून 1 जून को दस्तक देता है और पूरे देश पर छाने में करीब एक महीने का समय लेता है। इस बार मानसून ने तीन दिन पहले ही देश में दस्तक दे दी है। निजी एजेंसी स्काईमेट का दावा है कि मानसून ने सोमवार को ही केरल में दस्तक दे दी थी।
स्काईमेट के मुताबिक, अरब सागर में बना गहरा निम्न दबाव आने वाले दिनों में मानसून को पश्चिमी तटों पर आगे की ओर ले आएगा। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मानसूनी हवाएं तेजी से आगे बढ़ेंगी। इससे जून के पहले सप्ताह में पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में समय से तीन पहले मॉनसून ने दस्तक दे दी है. आज ही केरल में दक्षिम पश्चिम मॉनसून पहुंचा है.
सोमवार को ही मौसम संबंधी विश्लेषण व पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने कहा था कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने आज केरल में दस्तक दे दी. इसके साथ देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसूनी बरसात का मौसम शुरू हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि देश में सामान्य मॉनसून होने की बात कही गई है. इससे शेयर बाजारों में तेजी आ गई थी और अच्छे मॉनसून का असर हमेशा से देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है.