अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून को आए तीन दिन से ज्यादा का समय हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 23 जिलों में लगातार बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बिजली गिरने और बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन तक मानसून सक्रीय रहेगा। प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात में बारिश हो रही है।
इसके अलावा फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के जिलों में भारी बरसात होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। कुछ जिलों में सुबह से ही बरसात शुरू हो गई है।